Advertisement

Rohit Sharma: किंग कोहली से आगे निकले रोहित शर्मा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 68 रनों से शानदार जीत हासिल कि। इस मैच में रोहित शर्मा ने 66 रनों की कप्तानी पारी खेली। इस मैच में उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने भारतीय स्टार विराट कोहली को पछाड़कर अपने नाम एक […]

Advertisement
Rohit Sharma: किंग कोहली से आगे निकले रोहित शर्मा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
  • July 30, 2022 8:59 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 68 रनों से शानदार जीत हासिल कि। इस मैच में रोहित शर्मा ने 66 रनों की कप्तानी पारी खेली। इस मैच में उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने भारतीय स्टार विराट कोहली को पछाड़कर अपने नाम एक बड़ा वर्ल्डरिकॉर्ड बना लिया है।

रोहित ने लगाया 27वां टी-20 अर्धशतक

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। 29 जुलाई यानि कल पांच मैचो की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने 68 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। भारतीय टीम के जीत में कप्तान रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक तेज-तर्रार पारी ने का बड़ा योगदान है। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने अपना 27वां अर्धशतक जमाया।

किंग कोहली को इस रिकॉर्ड में किया पीछे

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ये 27वां अर्धशतक था। रोहित इससे पहले टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक भी लगा चुके हैं। अपने इस खास पारी के साथ ही रोहित ने 31 बार टी-20 इंटरनेशनल में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है, और इसी के साथ वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि ये रिकॉर्ड इससे पहले विराट कोहली के नाम था। भारतीय स्टार और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है।

रोहित ने ये बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि रोहित को हाल ही में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने पीछे छोड़ा था, लेकिन रोहित शर्मा इस लिस्ट में एक बार फिर नंबर वन बन गए हैं। मार्टिन गुप्टिल के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3399 रन हैं और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अब 3443 रन हो गए हैं। इसी के साथ रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 68 रन से जीता भारत, कार्तिक ने खेली तूफानी पारी

Commonwealth Games: 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का हुआ बर्मिंघम में आगाज, जानिए इस बड़े टूर्नामेंट का इतिहास

Advertisement