Advertisement
  • होम
  • खेल
  • संन्यास को लेकर रोहित शर्मा ने किया खुलासा, मानसिक रूप से कठिन, जानें क्या कहा

संन्यास को लेकर रोहित शर्मा ने किया खुलासा, मानसिक रूप से कठिन, जानें क्या कहा

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे पता नहीं पहले क्या हुआ है? लेकिन यह सच्चाई है कि कुछ परिणाम बतौर कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर निराश करने वाला है. इससे परेशान जरूर हूं.

Advertisement
Rohit Sharma
  • December 30, 2024 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों के अंतर से हराया। इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर कई कयास लगाए जाने लगे, लेकिन अब उन्होंने इन सभी अफवाहों को नकारा है। रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें यह नहीं समझ आ रहा कि पहले क्या हुआ, लेकिन यह सच है कि कुछ नतीजे कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर निराशाजनक रहे हैं। हालांकि, वह इस स्थिति से परेशान हैं और मानते हैं कि कई चीजें रणनीतिक तौर पर सही नहीं रही हैं।

रोहित शर्मा ने हार को लेकर क्या कहा?

मेलबर्न में हार के बाद रोहित शर्मा का कहना था कि यह हार मानसिक रूप से थकाने वाली थी और इसमें कोई संदेह नहीं है। अगर आप अपनी योजनाओं को सही तरीके से लागू करने में असफल होते हैं, तो निराश होना स्वाभाविक है। यह एक निराशाजनक पल था। उन्होंने रिटायरमेंट के सवालों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “आज मैं जहां हूं, वहीं हूं। मुझे व्यक्तिगत और टीम स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।”

रोहित शर्मा का निराशाजनक प्रदर्शन

इस सीरीज में अब तक रोहित शर्मा का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। उन्होंने कप्तान और बल्लेबाज के रूप में निराशाजनक प्रदर्शन किया है और इस सीरीज में सिर्फ 6.20 की औसत से 31 रन ही बनाए हैं। मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम की हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं। कई लोग मान रहे थे कि इस हार के बाद रोहित शर्मा अपने करियर को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, लेकिन उन्होंने इन कयासों को सिरे से नकार दिया है। मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी केवल 155 रनों पर सिमट गई और इस तरह भारत को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है।

Read Also: गेंद ने एज नहीं लिया अंपायर ने दिया गलत डिसीजन, रोहित ने खोला राज, मीडिया रह गई शॉक्ड

Advertisement