Rohit Sharma Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. रोहित शर्मा अगर मैच में दो छक्के जड़ देते हैं तो वह टी20 क्रेिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मार्टिन गप्टिल और क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
विशाखापतनम. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच विशाखापतनम में रविवार को खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा के पास एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है, जिससे वो न्यूजीलैंड के मार्टिल गप्टिल और वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ देंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संडे से शुरू हो रही सीरीज के पहले मैच में अगर रोहित शर्मा (102 छक्के) दो और छक्के जड़ते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
फिलहाल गप्टिल और गेल दोनों ने टी20 में 103 छक्के जड़े हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने तीसरे मैच में दो छक्के जड़े थे, जिसके बाद वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से महेंद्र सिंह धोनी के साथ आ गए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 215 छक्के जड़े हैं. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली पर टी20 में अपना बैटिंग रिकॉर्ड और बेहतर करने का मौका होगा.
कोहली को दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. लेकिन क्रिकेट से सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला है. कप्तानी का भार पड़ने से पहले कोहली ने टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनने के बाद इसमें जबरदस्त बदलाव आया. अब तक विराट ने 20 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 34.00 की औसत से 510 रन बनाए, जो बिना कप्तानी उनके औसत से 23.13 कम है. जिन 20 मैचों में कोहली ने भारत की कप्तानी संभाली, उनमें से 8 स्वदेश में खेले गए थे. आंकड़े बताते हैं कि घर के मुकाबले विदेशों में उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड बेहतर है. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इसे बदलना चाहेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=vAzWuJC-fvE