Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Rohit Sharma Most Sixes In a Test: टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित शर्मा बने सिक्सर किंग, हिटमैन ने 23 साल पुराने वसीम अकरम के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

Rohit Sharma Most Sixes In a Test: टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित शर्मा बने सिक्सर किंग, हिटमैन ने 23 साल पुराने वसीम अकरम के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

Rohit Sharma Most sixes in a Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले मुकाबला खेला जा रहा है. पहली बार टेस्ट मैच में ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा का बल्ला अफ्रीकी टीम के खिलाफ जमकर रन उगल रहा है. रोहित शर्मा एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही उन्होंने इस मामले में कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
Rohit Sharma Most sixes in a Test
  • October 5, 2019 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच विशाखापत्तनम के वाईएस राज शेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला कुछ यूं चला की उन्होंने ने केवल कई रिकॉर्ड तोड़ दिए बल्कि अपने नाम कई कीर्तिमान भी कर लिए हैं. रोहित शर्मा एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं. रोहित शर्मा ने वसीम अकरम के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर नया इतिहास रचा है.

एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर वसीम अकरम के नाम था. उन्होंने साल 1996 में जिंबाब्वे के खिलाफ 12 छक्के जड़े थे. रोहित शर्मा ने पहली पारी में 244 गेंदों पर 176 रनों की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 6 छक्के लगाए. वहीं दूसरी पारी में रोहित ने 149 गेंदों में 127 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 7 छक्के जड़े. वहीं न्यूजीलैंड के नेथन एस्टल, ब्रैंडम मैकुलम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, ब्रैंडम मैकुलम ने एक टेस्ट मैच में दो बार 11 छक्के जड़े हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने एक टेस्ट मैच में 11 छक्के लगाए हैं.

रोहित शर्मा टी-20 में अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा 98 मैचों की 90 पारियों में 109 छक्के लगाकर पहले स्थान पर काबिज हैं. दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्होंने 105 छक्के लगाए हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=EAQLbgMqDZA

Rohit Sharma Breaks Records India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शतक जड़ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

India vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल ने जड़ा दोहरा शतक, ऐसा कारनामा करने वाले बने टीम इंडिया के 23वें क्रिकेटर

India Vs South Africa 1st Test Day 4: विशाखापट्टनम टेस्ट पर भारत की पकड़ मजबूत, मैच ड्रॉ के इरादे से खेलेगा साउथ अफ्रीका

Tags

Advertisement