Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सिडनी के सस्पेंस से रोहित शर्मा ने उठाया पर्दा, हकीकत जानकर होगी हैरानी!

सिडनी के सस्पेंस से रोहित शर्मा ने उठाया पर्दा, हकीकत जानकर होगी हैरानी!

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया है। रोहित शर्मा ने कहा, "मैंने सिलेक्टर्स और कोच से खुद बात की। मेरी फॉर्म अच्छी नहीं चल रही थी.

Advertisement
Rohit Sharma lifted the curtain from the suspense of Sydney, you will be surprised to know the reality
  • January 4, 2025 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया है। बता दें सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति के कारण फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच जमकर चर्चा हो रही थी। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा था कि उनका कोच गौतम गंभीर के साथ मतभेद के चलते यह फैसला हुआ। हालांकि रोहित ने इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए बताया है कि सच क्या है.

क्यों हुए मैच से बाहर

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने कोच और सिलेक्टर्स से खुद बात की। मेरी फॉर्म अच्छी नहीं जा रही थी और हमें टीम के लिए रन बनाने वाले खिलाड़ियों की जरूरत थी। इसी वजह से मैंने खुद हटने का फैसला किया. बता दें रोहित मौजूदा सीरीज की पांच पारियों में सिर्फ पांच रन बना पाए हैं। उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है, जबकि कप्तानी का जिम्मा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपा गया है।

टीम की भलाई

मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान और जतिन सप्रू से बातचीत करते हुए रोहित ने कहा, “मेरा निर्णय बहुत सरल था। मैंने सोचा कि इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो योगदान दे सके। कोच और सिलेक्टर्स ने मेरे फैसले का समर्थन किया। यह टीम की भलाई के लिए किया गया फैसला है।” वहीं सिडनी टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 185 रन बनाए।

सिडनी टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल,शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें: कोहरे से ढका दिल्ली NCR, 15 फ्लाइट्स हुई रद्द, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Advertisement