नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा. मैच से पहले दोनों टीमें वानखेड़े पहुंच चुकी हैं. इस बड़े मैच से पहले मुंबई टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. क्रिकेट प्रेमी और फैंस को यह वीडियो खूब […]
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा. मैच से पहले दोनों टीमें वानखेड़े पहुंच चुकी हैं. इस बड़े मैच से पहले मुंबई टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. क्रिकेट प्रेमी और फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की बस चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने ड्राइविंग सीट पर बैठने से पहले बस के सामने खड़े लोगों से साइड होने के लिए अनुरोध भी किया. इसी समय टीम के साथियों और फैंस ने सेल्फी भी ली।
Hahaha this is sooo cutee😂😭🤣
Roo driving bus😭🤌🏻❤️#RohitSharma pic.twitter.com/VtP3PDuWCo— Nehhaaa (@nehhaaa__) April 13, 2024
हाल ही में रोहित शर्मा को रेंज रोवर चलाते हुए देखा गया था, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के पास रेंज रोवर के अलावा कार कलेक्शन में कई और महंगी गाड़ियां शामिल हैं, जिसे वो समय-समय पर ड्राइव करते हुए दिखाई देते हैं।
आईपीएल के शुरुआती 3 मुकाबले हारने के बाद मुंबई टीम की खूब आलोचना हो रही थी. हालांकि आरसीबी और दिल्ली के खिलाफ 2 लगातार जीत से रोहित शर्मा को मुंबई ने वापसी की है. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मुंबई टीम को तेज शुरुआत दी है।
यह भी पढ़े-
IPL में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे युजवेंद्र चहल, कर सकते हैं अपने नाम यह रिकॅार्ड