Inkhabar logo
Google News
रोहित शर्मा का अंपायर पर फूटा गुस्सा, मैच बीच छोड़ टीम इंडिया मैदान से निकली बाहर

रोहित शर्मा का अंपायर पर फूटा गुस्सा, मैच बीच छोड़ टीम इंडिया मैदान से निकली बाहर

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बारिश और खराब लाइट ने खेल में कई बार बाधा डाली है। पहले दिन का खेल बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया था और अब चौथे दिन भी मौसम ने टीम इंडिया को खराब मौसम और खराब लाइट का सामना करना पड़ा, जिससे उनका सब्र का बाण टूट गया. मैच के दौरान लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण चौथे दिन खेल में बार-बार रुकावट आई, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का गुस्सा तब भड़क गया जब खराब लाइट के कारण चलते खेल को अचानक रोक दिया गया।

अंपायर ने अचानक रोका मैच

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 107 रनों का टारगेट रखा था। खेल के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज मैदान पर आए और रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतारा। बुमराह अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे थे और रोहित चाहते थे कि दिन के खेल समाप्त होने से पहले भारतीय टीम कुछ शुरुआती विकेट ले ले। वहीं जब बुमराह ने चौथी पारी के पहले ओवर में चार गेंदें ही फेंकी, तभी अंपायर ने खराब रोशनी का हवाला देते हुए खेल को अचानक रोक दिया।

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज छोड़कर निकले

अंपायर के इस निर्णय से रोहित शर्मा और भारतीय खिलाड़ी नाराज हो गए। रोहित ने कई बार अंपायर से चर्चा की और यह जताने की कोशिश की कि रोशनी अब भी खेलने लायक है, लेकिन अंपायर अपने निर्णय पर अड़े रहे। इसके बाद न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज भी तुरंत मैदान छोड़कर पवेलियन की ओर चल दिए। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी मैदान छोड़ना पड़ा। इस कारण कप्तान और भारतीय टीम काफी नाराज़ और गुस्से में दिखाई दी.

भारतीय टीम को आया गुस्सा

मैच को अचानक रोके जाने पर भारतीय खिलाड़ी बेहद निराश हुए, क्योंकि टीम अच्छी स्थिति में थी और रोहित शर्मा विकेट हासिल करने के लिए काफी जोश में थे। वहीं खराब रोशनी के कारण खेल में रुकावट से भारतीय टीम की रणनीति पर पानी फिर गया, जिससे खिलाड़ियों में निराशा और गुस्सा साफ झलक रही थी।

Also Read…

कश्मीरी लड़की के प्यार में बोल्ड हुए थे सरफराज, ऑन द फील्ड- ऑफ द फील्ड दोनों में हैं मास्टर

IND vs NZ Live: भारत पहुंचा 400 के पार, शतक से चूके ऋषभ, मजबूत स्थिति में भारत

Tags

Bengaluruind vs ndind vs nd test matchinkhabarRohit SharmaRohit Shrama Got AngerySportsteam india
विज्ञापन