नई दिल्ली: इंग्लैण्ड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे माइकल वॉन के बारे में तो आप जानते ही हैं कि वह कैसे बड़े बयान देते हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर कहा है. मुम्बई इंडियन की तरफ से खेलने वाले क्रिकेटर रोहित शर्मा के बारे में वॉन ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि वह अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान होंगे. ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में उन्होंने कहा कि वह सिर्फ इसी साल ही चेन्नई सुपर किंग कप्तान की भूमिका में दिखाई देंगे. वॉन ने कहा कि रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी के लिए धोनी के एक आदर्श विकल्प हो सकते हैं, जिसकी इस टीम को तलाश है. इस भविष्यवाणी के बाद अब सभी की नजरें अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन पर होंगी, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में टीमों के नामों में बदलाव देखने को मिल सकता है.
वॉन का बयान ऐसे बयान ऐसे समय आया है, जब धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सालों की कप्तानी पारी को खत्म माना जा रहा है. इस साल इस ओर धोनी ने पहले ही इशारा कर दिया था कि यह उनका आखिरी साल हो सकता है. धोनी ने सीजन शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी को युवा गायकवाड़ को सौंप दिया था. पूर्व कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है कि अगले साल धोनी की जगह रोहित चेन्नई के कप्तान होंगे. इस साल चेन्नई की कप्तानी गायकवाड़ कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अगले साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.
माइकल वॉन इस तरह की बात करने वाले पहले शख्स नहीं हैं. इस तरह की चर्चा पिछले दिनों कई बार होती रही है. जिसको देखकर ऐसा लगता है कि दाल में कुछ न कुछ काला जरूर है क्योंकि बिना आगे के धुआं नहीं ही उठता. कुल मिलाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मामला दिलचस्प होता जा रहा है. यह बात कितनी सच साबित होगी , यह देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा कब क्रिकेट को अलविदा कहेंगे? हिटमैन ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…