नई दिल्ली. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से होने पहले फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. हाल ही में रोहित शर्मा ने बेटी समायरा के साथ खेलते हुए एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रोहित बच्चों के झूले पर बेटी को गोद में लिए फिसलते नजर आ रहे हैं. समायरा भी पिता की गोद में मुस्कराते हुए नजर आ रही हैं. उनकी इस क्यूट वीडियो पर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी कमेंट किया है.
इससे पहले भी रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ थिएटर के अंदर से फिल्म देखते हुए फोटो शेयर की थी. रोहित यहां द लॉयन किंग देखने आए थे. हाल ही में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में खेले गए क्रिकेट विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा 648 रन बनाए थे. जिनमें उन्होंने 5 शतक जड़े थे. मौजूदा समय में रोहित शर्मा वनडे में दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाज हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले रोहित विश्व के पहले क्रिकेटर हैं.
वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले रोहित शर्मा ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया था. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि विराट और उनमें कुछ अनबन चल रही है. बता दें कि रितिका सजदेह उनकी बचपन की दोस्त जिनके साथ वह साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे.
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…