Inkhabar logo
Google News
IPL 2023: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने चौथे खिलाड़ी

IPL 2023: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने चौथे खिलाड़ी

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 25वां मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले को खेलते ही कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस रिकॉर्ड को अभी तक सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने ही अपने नाम किया है और अब रोहित शर्मा ऐसा करने वाले चौथे प्लेयर बन गए हैं।

आईपीएल में पूरे किए 6000 रन

बता दें कि इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल कुल 5986 रन बनाए थे। वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जैसे ही उन्होंने 14 रनों की पारी खेली, वैसे ही रोहित ने इस टी-20 लीग में अपने 6000 रन पूरे कर लिए। रोहित शर्मा इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले मात्र चौथे खिलाड़ी हैं। इनसे पहले विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने ही आईपीएल में 6000 रनों के आंकड़ों को छुआ है।

टॉस हारकर मुंबई की बल्लेबाजी

गौरतलब है कि आईपीएल का 25वां मुकाबला मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। ये मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहा है। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और मुंबई को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11

मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर।

मुंबई इंडियन्स की प्लेइंग-11

कैमरून ग्रीन, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, रितिक शौकीन, पीयूष चावला और अर्जुन तेंदुलकर।

Tags

Cricket NewsCricket news in hindiIndian Cricketipl 2023IPL historyRohit SharmaRohit Sharma 6000 RunsRohit Sharma 6000 Runs In IPLsrh vs miSRH vs MI match
विज्ञापन