नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का सुपर-4 मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर यानि रविवार को खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या को पीछे कर दिया है।
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने ताबड़तोड़ 28 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के शुरूआती दो छक्के लगाते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एशिया कप के टूर्नामेंट में अपने 25 छक्के पूरे कर लिया हैं और इसी के साथ उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि एशिया कप में सबसे ज्यादा रन छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जयसूर्या के नाम इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 23 छक्के हैं।
भारत-पाक महामुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तेज-तर्रार 28 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस रन बनाने के लिए मात्र 16 गेंदों का सहारा लिया जिसमें 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राईक रेट 175 का था जो क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट के लिहाज से काफी अच्छा है। रोहित शर्मा ने स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के साथ मिल कर पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े।
एशिया कप-2022 के सुपर-4 राउंड में भारत को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए और पाकिस्तान को 182 रनों का टारगेट दिया जिसको बाबर की टीम ने 1 गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…