Rohit Sharma: कप्तान रोहित ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- ”वर्ल्ड कप से ज्यादा जरूरी….”

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक खिलाड़ी के करियर को टी-20 वर्ल्ड कप से ज्यादा जरूरी बताया है। रोहित ने मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिया हिस्सा 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 […]

Advertisement
Rohit Sharma: कप्तान रोहित ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- ”वर्ल्ड कप से ज्यादा जरूरी….”

SAURABH CHATURVEDI

  • October 15, 2022 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक खिलाड़ी के करियर को टी-20 वर्ल्ड कप से ज्यादा जरूरी बताया है।

रोहित ने मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिया हिस्सा

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने एक चोटिल खिलाड़ी का बचाव करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है।

वर्ल्ड कप से जरूरी है बुमराह का करियर

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। जस कप्तान रोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह के चोटिल होने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि, ” बुमराह ने भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हम चोटों के विषय पर कुछ नहीं कह सकते हैं। वर्ल्ड कप काफी महत्वपूर्ण है लेकिन उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण उनका करियर है। जसप्रीत अभी 27-28 साल के हैं, उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बाकी है इसलिए हम जोखिम नहीं उठा सकते हैं। “

कोहली हैं भारत के सबसे फिट खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली मौजूदा समय में भारतीय क्रिकट टीम के सबसे फिट खिलाड़ी हैं। इनके अलावा 23 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को रिहैबिलिटेशन के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी की मदद लेनी पड़ी है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

World Cup: वर्ल्ड कप से बाहर होगा साउथ अफ्रीका, कुछ ऐसा बन रहा समीकरण

T-20 World Cup: कल से शुरू होगी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जंग, 16 टीमें ले रही हैं हिस्सा

Advertisement