• होम
  • खेल
  • रोहित शर्मा बने दुनिया के सबसे सफल कप्तान, बाबर आजम को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा बने दुनिया के सबसे सफल कप्तान, बाबर आजम को छोड़ा पीछे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक और नया कीर्तिमान दर्ज हो गया है. टी20 क्रिकेट के इतिहास में रोहित अब दुनिया के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. उन्होंने ये मुकाम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर हासिल किया है. रोहित शर्मा बने दुनिया के सबसे सफल कप्तान भारत और इंग्लैंड के बीच […]

rohit sharma
  • June 28, 2024 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक और नया कीर्तिमान दर्ज हो गया है. टी20 क्रिकेट के इतिहास में रोहित अब दुनिया के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. उन्होंने ये मुकाम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर हासिल किया है.

रोहित शर्मा बने दुनिया के सबसे सफल कप्तान

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टी20 विश्वकप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करते ही रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर लिया. टी20 क्रिकेट में रोहित कुल 49 जीत के साथ वो दुनिया के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा और बाबर आदम के नाम 48-48 जीत थीं. लेकिन सेमीफाइनल में जीत के बाद रोहित 49 जीतों के साथ रोहित, बाबर से आगे निकल गए हैं.
इसके अलावा रोहित ने भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. कप्तान के तौर पर रोहित ने सभी फॉर्मेट में 5000 रन बनाने वाले पांचवे भारतीय कप्तान भी बन गए हैं.

ICC इवेंट्स में भारत का दबदबा

भारत ने टी20 विश्वकप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब भारतीय टीम 29 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्वकप फाइनल में भिड़ेगी. भारतीय टीम के लिए पिछले कई महीने बेहद शानदार रहे हैं. जहां टीम इंडिया ने टेस्ट, वनडे और टी20 में हुए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है.