Rohit Sharma Baby Name: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा हाल ही में पिता बने हैं. 30 दिसंबर को उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेबी गर्ल को जन्म दिया. 6 दिसंबर (रविवार) को रोहित ने अपनी बेटी का नाम समायरा रखा. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी. रोहित इन दिनों भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा दूसरे मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे वहीं चौथे टेस्ट में बेटी के जन्म के चलते उन्हे भारत वापस लौटना पड़ा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक रोहित शर्मा 8 जनवरी को टीम के साथ जुड़ जाएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है.
मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के धांसू बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा हाल ही में पिता बने. 30 दिसंबर को उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेबी गर्ल को जन्म दिया. 6 दिसंबर (रविवार) को रोहित शर्मा ने अपनी बेटी के नामकरण किया. 31 वर्षीय रोहित ने अपनी बेटी का नाम ट्वीट कर बताया. रोहित शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, मैंने आपके पास आने के लिए आखिरी रात आखिर फ्लाइट पर बिताई, पूरा दिन लिया, आपके पास आने का रास्ता बनाने की कोशिश की बेबी समयरा. इसके साथ ही रोहित ने पत्नी रितिका सजदेह के साथ बेटी समायरा की तस्वीर भी शेयर की.
गौरतलब है टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा बेटी के जन्म के चलते उन्हें चौथा टेस्ट मैच छो़ड़कर अपने घर मुंबई वापस आना पड़ा. बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी बेटी समायरा की न्यू ईयर विश करते हुए पहली फोटो शेयर की थी जिसमें उनकी बेटी का सिर्फ हाथ दिख रहा था. इसके अलावा रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका सजदेह के जन्मदिन पर न मौजूद होने की माफी मांगी. रितिका जन्मदिन 21 दिसंबर को था. पत्नी के जन्मदिन पर रोहित ने रितिका की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, आपको जन्मदिन की बधाई, मैं आपके पास नहीं हूं इसके लिए माफी चाहता हूं.
https://youtu.be/OxrvME64_iM
I spent last night
On the last flight to you ❤️
Took a whole day up
Trying to get way upBaby Samaira ❤️https://t.co/xR2fjlvwOr This video never fails to give me goosebumps @adamlevine pic.twitter.com/XPNtfwS4qX
— Rohit Sharma (@ImRo45) January 6, 2019
Well hello world! Let’s all have a great 2019 😉 pic.twitter.com/N1eJ2lHs8A
— Rohit Sharma (@ImRo45) January 3, 2019
रोहित शर्मा जहां चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए वहीं चौथा टेस्ट मैच में बेटी के जन्म के चलते छोड़ना पड़ा. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि रोहित शर्मा 8 जनवरी को टीम के साथ जुड़ जाएंगें. इसके बाद रोहित तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए तैयारियां करेंगें. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 12 जनवरी से शुरू हो रही है.