गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर दिग्गज खिलाड़ियों को फटकार लगाई थी। इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे। गावस्कर ने रोहित को भी नहीं बख्शा।
नई दिल्ली : दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। चाहे वो क्रिकेट मैच का विश्लेषण हो या खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चर्चा। इसके लिए कई बार उनकी आलोचना भी हो चुकी है। हाल ही में गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर दिग्गज खिलाड़ियों को फटकार लगाई थी। इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे। गावस्कर ने रोहित को भी नहीं बख्शा। रोहित ने सुनील गावस्कर की शिकायत बीसीसीआई से की है। उन्होंने बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से कहा है कि गावस्कर की नकारात्मक आलोचना ने उनके प्रदर्शन को प्रभावित किया है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-3 से हार गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा ने 75 वर्षीय सुनील गावस्कर के खिलाफ बीसीसीआई से शिकायत की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित शर्मा ने बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से एक मीटिंग में सुनील गावस्कर की नकारात्मक आलोचना की शिकायत की। जिसमें उन्होंने कहा कि बाहरी दबाव ने उनके प्रदर्शन को प्रभावित किया। गावस्कर की आलोचना से रोहित शर्मा आहत
सूत्र के हवाले से खबर है कि रोहित शर्मा को लगा कि जिस तरह से सुनील गावस्कर ने उनकी आलोचना की, उसकी जरूरत नहीं थी। इसलिए उन्होंने बीसीसीआई से गावस्कर की शिकायत की।’ रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण देरी से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाने के बाद रोहित अगले तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 31 रन ही बना पाए। इसके बाद उन्होंने सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच से भी खुद को बाहर कर लिया।
जब दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा बल्लेबाजी में रनों के लिए तरस रहे थे, तब सुनील गावस्कर ने टिप्पणी की थी कि अगर यह दाएं हाथ का बल्लेबाज मेलबर्न और सिडनी में रन नहीं बनाता है, तो वह कप्तानी छोड़ देगा। और चयनकर्ताओं के फैसले का इंतजार नहीं करेगा। लिटिल मास्टर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में अपने कॉलम में लिखा था, ‘कप्तान रोहित शर्मा अपने क्षमता से बाहर थे और अपने खराब फॉर्म के कारण पद छोड़ने का साहसिक फैसला लेने के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।’ रोहित शर्मा द्वारा सुनील गावस्कर के खिलाफ शिकायत का मामला तब तूल पकड़ा जब इस महीने की शुरुआत में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की 50वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में दोनों एक ही मंच पर मौजूद थे।
यह भी पढ़ें :-
श्रीलंकाई नौसैनिकों ने भारतीय मछुआरों पर की गोलीबारी, कई लोग घायल
दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को मिला 6 दिन का परोल, जेल प्रशासन को पैसे देने होंगे एडवांस
ड्रैगन ने DeepSeek के नाम पर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में की गंदी हरकत, जो कभी न सुधरे वो चीन