Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रोहित शर्मा और रितिका ने अपने ‘बेबी’ बॉय का नाम किया रिवील, जानें कितना यूनिक है नेम?

रोहित शर्मा और रितिका ने अपने ‘बेबी’ बॉय का नाम किया रिवील, जानें कितना यूनिक है नेम?

रोहित ने अपने बेटे के जन्म के कारण पर्थ टेस्ट मैच नहीं खेला था. अब रोहित के बेटे का नाम भी सामने आ गया है. इन कपल्स के दो प्यारे बच्चे हैं. आइए आगे जानते हैं रोहित और रितिका ने अपने बेटे का क्या नाम रखा है.

Advertisement
  • December 1, 2024 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान की पत्नी रितिका ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया. इसके बाद अब रोहित का परिवार पूरा हो गया है. रोहित ने अपने बेटे के जन्म के कारण पर्थ टेस्ट मैच नहीं खेला था. अब रोहित के बेटे का नाम भी सामने आ गया है. इन कपल्स के दो प्यारे बच्चे हैं. आइए आगे जानते हैं रोहित और रितिका ने अपने बेटे का क्या नाम रखा है.

जानें बेबी बॉय का नाम

जहां रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं, वहीं उनकी पत्नी रितिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है. रितिका ने क्रिसमस की थीम पर अपनी एक फैमिली तस्वीर शेयर की है. रोहित और रितिका ने अपने बच्चे का नाम ‘अहान शर्मा’ रखा है. इस बात की जानकारी खुद रोहित की पत्नी रितिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके दी है. आपको बता दें कि इन कपल की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है. समायरा का जन्म 2018, 30 दिसंबर को हुई थी. रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी साल 2015 में हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पर्थ टेस्ट नहीं खेले थे रोहित

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान ही ऐलान कर दिया था कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. हालांकि, उस वक्त रोहित ने बताया था कि वह निजी कारणों से ऐसा कर रहे हैं. हाल ही में रोहित के दोबारा पिता बनने की खबर ने उनके फैंस को काफी खुश कर दिया. अब रोहित ऑस्ट्रेलिया में 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी गैरमौजूदगी में यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल पहले मैच में ओपनिंग करते दिखे थे. दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया.

Also read…

तुम गंवार हो… अविनाश ने चाहत की बहुत गंदी बेइज्जती की, सलमान खान ने तुरंत लगा दी वाट

Advertisement