नई दिल्ली: बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 46 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें यह टीम 92 साल के टेस्ट मैच के इतिहास में घरेलू मैदान पर अब तक का सबसे कम स्कोर है। वहीं इसके साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑलआउट होने की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए सभी से माफी मांगी है.
कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी नाकामी को मानते हुए, दूसरे दिन के खेल के बाद बयान में कहा कि उनसे पिच को सही से पढ़ने में बड़ी चूक हो गई, जिसके चलते उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो की उनकी टीम के लिए गलत साबित हुआ। रोहित ने माना कि पिच पर पहले सेशन में ही खेल मुश्किल हो सकता था, लेकिन उन्होंने सोचा कि उसके बाद पिच स्टेबल हो जाएगी और स्पिनर्स को मदद मिलेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ।
कप्तान ने बताया, हमें लगा कि पिच पर घास ज्यादा नहीं थी और शुरुआती सेशन में ही मुश्किलें हो सकती थीं। हमने सोचा कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच अपना रुख बदलेगी और स्पिनर्स को मदद मिलेगी। भारत में आमतौर पर पहला सेशन काफी महत्वपूर्ण होता है, लेकिन यहां पर स्थिति कुछ अलग रही. रोहित ने यह भी बताया कि कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि उन्हें लगा कि स्पिनर्स को बाद में पिच से मदद मिलेगी।
आगे उन्होंने कहा, कुलदीप ने सपाट पिचों पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है और विकेट ले सकता है, इसलिए हमने उसे खिलाने का फैसला किया। रोहित ने उम्मीद जताई कि टीम अपने खेल में सुधार करेगी और मैच को अच्छे तरीके से समाप्त करेगी।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 को लेकर दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को सौंपी दिल्ली टीम की जिम्मेदारी
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…