नई दिल्ली. टीम इंडिया के परफॉर्मेंस अप्रेजल के लिए हैदराबाद में आज होने वाली क्रिकेट प्रशासकीय समिति की बैठक में वनडे उपकप्तान रोहित शर्मा भी हिस्सा लेंगे. इस बैठक में पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के बैठक में शामिल होने की बात कही गई थी लेकिन बाद में टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और वनडे उपकप्तान रोहित शर्मा को इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रोहित शर्मा को मीटिंग में शामिल होने के लिए बुलाया गया है इस मीटिंग में चयन नीति और खिलाड़ियों के वेतन पर भी चर्चा की जाएगी. भारतीय टीम को हाल ही में एशिया कप का खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वह एक या दो मैचों के बाद खिलाड़ियों को हटाना पसंद नहीं करते उनका मानना है की टीम में सब सुरक्षित और स्थाई महसूस करें.
हैदराबाद में होने वाली इस बैठक में भारतीय टीम के अंतिम एकादश में हो रहे बदलाव पर चर्चा की जाएगी. मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा की जाएगी कि अंतिम एकादश में चुने गए खिलाड़ियों के निर्णय पर चयन समिति को शामिल होना चाहिए या नहीं. खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि क्रिकेट प्रशासकीय समिति (सीओए) चाहती है कि अंतिम 11 खिलाड़ी चुनने में चयनकर्ता भी शामिल हों जिसके चलते वह अपनी राय दे सकें.
ऐसा माना जा रहा है कि सीओए इन खिलाड़ियों से इस बात पर भ चर्चा करेगा कि विदेशों में टेस्ट मैचों में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करे इसके लिए क्या किया जा सकता है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया विदेशों में टेस्ट सीरीज में अभी तक खास सफलता नहीं मिली है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार चुकी है.
विराट कोहली से आक्रमकता और कनवर्जन सीखें जो रूट: पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइक बेयरली
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…