Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अब CoA के साथ मिलकर टीम इंडिया का वेतन तय करेंगे विराट कोहली और रवि शास्त्री

अब CoA के साथ मिलकर टीम इंडिया का वेतन तय करेंगे विराट कोहली और रवि शास्त्री

हैदराबाद में होने वाली क्रिकेट प्रशासकीय समिति (CoA) की बैठक में टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा भी शामिल होंगे. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि इस बैठक में रवि शास्त्री, विराट कोहली और मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद रहेंगे लेकिन बाद में टीम के दोनों उपकप्तानों को भी बैठक में बुलाया गया है.

Advertisement
Rohit Sharma, Ajinkya Rahane to join Virat Kohli, Ravi Shastri, MSK Prasad and CoA in appraisal meet At Hyderabad
  • October 10, 2018 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया के परफॉर्मेंस अप्रेजल के लिए हैदराबाद में आज होने वाली क्रिकेट प्रशासकीय समिति की बैठक में वनडे उपकप्तान रोहित शर्मा भी हिस्सा लेंगे. इस बैठक में पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के बैठक में शामिल होने की बात कही गई थी लेकिन बाद में टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और वनडे उपकप्तान रोहित शर्मा को इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रोहित शर्मा को मीटिंग में शामिल होने के लिए बुलाया गया है इस मीटिंग में चयन नीति और खिलाड़ियों के वेतन पर भी चर्चा की जाएगी. भारतीय टीम को हाल ही में एशिया कप का खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वह एक या दो मैचों के बाद खिलाड़ियों को हटाना पसंद नहीं करते उनका मानना है की टीम में सब सुरक्षित और स्थाई महसूस करें.

हैदराबाद में होने वाली इस बैठक में भारतीय टीम के अंतिम एकादश में हो रहे बदलाव पर चर्चा की जाएगी. मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा की जाएगी कि अंतिम एकादश में चुने गए खिलाड़ियों के निर्णय पर चयन समिति को शामिल होना चाहिए या नहीं. खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि क्रिकेट प्रशासकीय समिति (सीओए) चाहती है कि अंतिम 11 खिलाड़ी चुनने में चयनकर्ता भी शामिल हों जिसके चलते वह अपनी राय दे सकें.

ऐसा माना जा रहा है कि सीओए इन खिलाड़ियों से इस बात पर भ चर्चा करेगा कि विदेशों में टेस्ट मैचों में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करे इसके लिए क्या किया जा सकता है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया विदेशों में टेस्ट सीरीज में अभी तक खास सफलता नहीं मिली है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार चुकी है.

टीम चयन विवाद में कूदे पूर्व विकेटकीपर सैय्यद किरमानी, कहा- चयनकर्ता नहीं विराट कोहली और रवि शास्त्री चुनते हैं टीम

विराट कोहली से आक्रमकता और कनवर्जन सीखें जो रूट: पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइक बेयरली

 

Tags

Advertisement