नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट दल के सदस्य यहां से रवाना हो चुके हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ देश के करोड़ों क्रिकेट प्रशसंकों की उम्मीदें लगी है कि, 11 साल बाद रोहित सेना फिर वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतेगी। भारत ने अपना पिछला वर्ल्ड […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट दल के सदस्य यहां से रवाना हो चुके हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ देश के करोड़ों क्रिकेट प्रशसंकों की उम्मीदें लगी है कि, 11 साल बाद रोहित सेना फिर वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतेगी। भारत ने अपना पिछला वर्ल्ड कप साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था, जो की वनडे फॉर्मेट का था।
भारतीय टीम के सदस्य ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2022) के लिए गुरूवार को रवाना हो गई। जिसकी एक तस्वीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर की है। इस तस्वीर में सभी भारतीय खिलाड़ी के साथ-साथ कोच राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ नजर आ रहे हैं।
भारतीय टीम ने अपना पिछला टी-20 वर्ल्ड कप साल 2007 में जीता था। उस समय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों थी। अब भारत के करोड़ो क्रिकेट प्रशसंको को रोहित शर्मा से उम्मीदें लगी हैं। बीसीसीआई ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, “परफेक्ट पिक्चर, इस बार कर दो भारतीय टीम। क्रिकेट वर्ल्ड कप, हम सभी आ रहे हैं।”
वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम पर्थ के ट्रेनिंग कैंप से जुड़ेगी। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि, इस कैंप से जुड़ने का मुख्य उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग पिचों पर गती और उछाल में अभ्यास करना होगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया जल्दी रवाना होने का मुख्य उद्देश्य वहां के परिस्थिति के अनुकूल में जल्दी ढलना है, खासतौर पर उन प्लेयर्स के लिए जो यहां पर पहली बार क्रिकेट खेलेंगे। बता दें कि आईसीसी द्वारा प्रस्तावित अभ्यास मैच खेलने से पहले टीम के सदस्य पर्थ में कुछ अभ्यास करेंगे।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल।
श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और रवि बिश्नोई ।