नई दिल्ली: टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है. इसके साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. टीम इंडिया के लिए कोहली और रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा है. एक कप्तान के तौर पर रोहित सफल रहे हैं. कोहली के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें वह सफल रहे. रोहित और कोहली के संन्यास के साथ ही एक युग का अंत हो गया. कोहली ने कई टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा. हालाँकि, अब इन दोनों को एक यादगार विदाई मिल गई है।
टीम इंडिया ने 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. भारत ने पहली बार यह खिताब 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। लेकिन अब रोहित शर्मा ने एक बार फिर फैंस का सपना सच कर दिया है. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी पहुंची थी. लेकिन यहां उसे हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस बार रोहित ने फैन्स को निराश नहीं किया और टीम को चैंपियन बना दिया.
विराट दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपने दम पर अपने करियर को आसमान तक पहुंचाया। साथ ही टीम का झंडा भी ऊंचा रहा. कोहली के T20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने 125 मैचों में 4188 रन बनाए हैं. उन्होंने इस बीच 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 122 रन रहा है. कोहली टीम इंडिया के लिए एक भरोसे की तरह रहे हैं. हालांकि ये टी20 वर्ल्ड कप उनके लिए अच्छा नहीं रहा. लेकिन फाइनल में उन्होंने 76 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.
रोहित की बात करें तो वह भी एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरे और इसके बाद वह एक सफल कप्तान भी साबित हुए। रोहित अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे हैं. वे स्थिति के आधार पर खेलते हैं।’ लेकिन ज्यादातर समय वह आक्रामक रुख के साथ नजर आए. रोहित ने भारत के लिए 159 T20 मैच खेले. इस दौरान 4231 रन बनाए. उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 121 रन रहा. उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं. खास बात यह है कि उनकी बल्लेबाजी भारत को मुश्किल परिस्थितियों में जीत दिलाने में भी सफल रही है.
विराट और रोहित शर्मा का मैदान पर आना फैंस के लिए एंटरटेनमेंट की गारंटी की तरह रहा है. हालांकि ये अलग बात है कि कई बार वो जल्दी आउट हो जाते थे. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी धमाकेदार पारियों से फैंस का खूब मनोरंजन किया है. लेकिन अब रोहित और विराट संन्यास ले चुके हैं. इसलिए फैंस उन्हें इस फॉर्मेट के लिए जरूर याद रखेंगे. टीम इंडिया T20 फॉर्मेट में रेडिकल बदलाव के दौर से गुजर रही है.
Also read…
अनुष्का ने बताया राज,T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद विराट कोहली की बेटी वामिका को थी इस बात की चिंता !
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पल्लवी पटेल के धरने को लेकर घिरे दिख रहे हैं. झगड़ा…
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने संसद में 'फिलिस्तीन' वाले बैग लेकर जाने…
भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैपज के पास एक दर्दनाक सड़क की खबर सामने आई है.…