Ind Vs Eng: रोहित-कोहली और कोच राहुल ने छोड़ दी फ्लाइट की बिजनेस क्लास सीट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए जब मेलबर्न से एडिलेड के लिए रवाना हुई तो टीम के सीनीयर सदस्य रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी बिजनेस क्लास सीट को किसी और को दे दिया। इसके पीछे की वजह जानकर सभी आश्चर्यचकित हैं। आईए जानते हैं […]

Advertisement
Ind Vs Eng: रोहित-कोहली और कोच राहुल ने छोड़ दी फ्लाइट की बिजनेस क्लास सीट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

SAURABH CHATURVEDI

  • November 8, 2022 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए जब मेलबर्न से एडिलेड के लिए रवाना हुई तो टीम के सीनीयर सदस्य रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी बिजनेस क्लास सीट को किसी और को दे दिया। इसके पीछे की वजह जानकर सभी आश्चर्यचकित हैं। आईए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

अगला मुकाबला एडिलेड में खेलेगी टीम

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में यात्रा करना पड़ रहा है। टीम इंडिया के खिलाड़ी अभी तक इस टूर्नामेंट में मेलबर्न, सिडनी, पर्थ और एडिलेड में मुकाबला खेल चुके हैं। वहीं भारतीय टीम के सदस्य हाल ही में अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए मेलबर्न से एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे हैं। यहां पर 10 नंवबर को भारत को अंग्रेजों के खिलाफ मुकाबला खेलना है।

तेज गेंदबाजों के लिए कुर्बान की सीट

भारतीय टीम के एक सपोर्ट स्टाफ सदस्य ने बड़ा खुलासा किया है। उसने रोहित, कोहली और कोच राहुल द्वारा फ्लाइट के बिजनेस क्लास सीट को कुछ खास लोगों के लिए छोड़ने की बात कही है। उसने बताया कि उन्होंने इस सीट का त्याग अपने तेज गेंदबाजों के लिए किया है। इस समय अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाज जमकर गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। जिसके कारण उनको आराम की बेहद जरूरत है।

आरामदायक होती है बिजनेस क्लास सीट

बता दें कि तेज गेंदबाजों के लिए इन सीनियर्स ने अपनी बिजनेस क्लास सीट छोड़ दी। ये सीट बहुत ही आरामदायक होती है। बिजनेस क्लास सीट पर पैर को फैला कर आराम से बैठा जा सकता है। इसी कारण अपने गेंदबाजों को ज्यादा से ज्यादा आराम देने के लिए इन्होंने ये फैसला किया है।

Advertisement