नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की अहम बैठक संपन्न हुई है। इस मीटिंग में भारतीट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के टीम नेतृत्व पर चर्चा की गई। रोहित की कप्तानी में भारत ने दो बड़े टूर्नामेंट गंवाए हैं, इन दो टूर्नामेंट में एक तो यूएई में खेले […]
नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की अहम बैठक संपन्न हुई है। इस मीटिंग में भारतीट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के टीम नेतृत्व पर चर्चा की गई। रोहित की कप्तानी में भारत ने दो बड़े टूर्नामेंट गंवाए हैं, इन दो टूर्नामेंट में एक तो यूएई में खेले गए एशिया कप में भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी, वहीं दूसरी तरफ टी-20 के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथो 10 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
वर्ल्ड कप हारने के बाद से ही रोहित शर्मा के कप्तानी कौशल पर सवाल उठने शुरु हो गए थे। आने वाले दिनों में रोहित शर्मा के ऊपर गाज गिर सकती है। बीसीसीआई की इस बड़ी मीटिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के नेतृत्व पर चर्चा हुई। मिली सूत्रो के मुताबकि रोहित शर्मा को सिर्फ टेस्ट टीम का कप्तान ही बनाया जाएगा। जबकि टी-20 और वनडे क्रिकेट का कोई कप्तान कोई और होगा।
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जल्द ही टीम इंडिया के नए कप्तान बन सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई जल्द ही अधिकारिक घोषणा करके इस बात की पुष्टी कर सकती है कि क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट का नया कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया जा जाएगा। इसके अलावा वनडे की कप्तानी भी इनको ही सौंपी जा सकती है, ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथो 10 विकेट से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला आज, सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया