नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद रोहित का बर्मिंघम टेस्ट में खेलने पर लगातार संशय की स्थिति बनी हुई है। रोहित का रिपोर्ट पॉजिटीव आते ही उनको होटल रूम में डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेट कर दिया गया है। इसके बाद रोहित शर्मा ने सोमवार को देर रात अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें वो मुस्कुराते थम्स अप का इशारा करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के बाद उनके फैंस को उम्मीद है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलते नजर आएगें।
बता दें कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगें या नही इसका फैसला मैच शुरू होने से एक दिन पहले 30 जून को किया जाएगा। 30 जून को रोहित का एक बार फिर आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा, अगर जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आता है तो रोहित बर्मिंघम में होने वाले टेस्ट में हिस्सा लेगें। टीम इंडिया 28 जून को यानी मंगलवार को बर्मिंघम के लिए रवाना होगी।
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है। टीम इंडिया को यहां पर 3 टी-20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन इससे पहले टीम को यंहा पर पिछला बचा हुआ टेस्ट मुकाबला खेलना है, जो 1 जुलाई से शुरू होगा। यह टेस्ट मैच पिछले साल खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। दरअसल पिछले साल कोविड के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अधूरी रह गई थी। और भारतीय टीम को 5वां टेस्ट मैच खेले बिना ही स्वदेश लौटना पड़ा था। अब इस दौरे पर बचे हुए सीरीज को पूरा किया जाएगा।
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सोमवार को एक अजीब और चौंकाने…
COS यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम... एक ऐसी बीमारी, जो रोजमर्रा की जीवनशैली से संबंधित हो…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में अब तक का खेल बेहद दिलचस्प…
नववर्ष का आगमन नई उम्मीदों और खुशियों का प्रतीक होता है। इस अवसर पर घर…