नई दिल्ली। भारतीय टीम ने गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले दूसरे टी-20 मुकाबले में 16 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। ये मुकाबला जीतते ही भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम ने गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले दूसरे टी-20 मुकाबले में 16 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। ये मुकाबला जीतते ही भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक इतिहास रच दिया है। इसी के साथ रोहित शर्मा ऐसे रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम भारत की सरजमीं पर अभी तक एक भी टी-20 सीरीज नहीं हारी थी, लेकिन इस बार ये रिकॉर्ड टूट गया। भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने इस बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे बाइलेट्रल सीरीज को जीत कर इतिहास रच दिया है। भारतीय दृष्टिकोण से ये सीरीज काफी अहम है। हाल ही में कंगारूओं को भी टी-20 सीरीज में 2-1 से मात देकर खिलाड़ियों के हौसले काफी बुलंद है।
बरसापारा में खेले गए इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। रोहित सेना ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट नुकसान पर 237 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 238 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इस टारगेट के जवाब में उनकी टीम 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना सकी और मुकाबले को 16 रनों से गंवा दिया। इसी के साथ रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया और साउथ अफ्रीका को पहली बार भारत की धरती पर टी-20 सीरीज में हराने में सफल रही।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका को 16 रनों से भारत ने दी मात, टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के काम नहीं आया डेविड मिलर का शतक, भारत के खिलाफ बनाए थे नाबाद 106 रन