नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों देशों के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे श्रृखंला खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर 12 रनों से रोमाचंक जीत […]
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों देशों के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे श्रृखंला खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर 12 रनों से रोमाचंक जीत दर्ज की। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को एक रिकॉर्ड के मामले में पछाड़ दिया है।
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया है। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से 2 छक्के लगाते ही इस पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया है और भारत के नए सिक्सर किंग बन गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को सधी शुरुआत दिलाई। लेकिन वो अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। रोहित ने 28 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए। 2 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा भारतीय सरजमीं पर एकदिवसीय वनडे में सबसे ज्यादा छक्का मारने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने भारत में वनडे मैचों में कुल 125 छक्के लगाए हैं, जबकि धोनी कुल 123 छक्के है। वहीं तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर काबिज हैं जिन्होंने 71 छक्के जड़े हैं।
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को 12 रनों से हरा दिया। इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैच विनिंग पारी खेली। एक ओर जहां गिल ने 208 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं सिराज ने 4 विकेट चटका कर न्यूजीलैंड बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।
IND vs NZ: ईशान किशन की हरकत पर आगबबूला हुए हुए सुनील गावस्कर, लगाई क्लास