Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs WI: वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे रोहित और विराट? बीसीसीआई ने दिया बड़ा संकेत

IND vs WI: वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे रोहित और विराट? बीसीसीआई ने दिया बड़ा संकेत

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां पर दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसको टीम इंडिया ने 1-0 से जीत लिया है. अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक संकेत […]

Advertisement
IND vs WI: वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे रोहित और विराट? बीसीसीआई ने दिया बड़ा संकेत
  • July 26, 2023 11:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां पर दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसको टीम इंडिया ने 1-0 से जीत लिया है. अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक संकेत दिया है, जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

नई जर्सी में नहीं दिखाई दिए रोहित-विराट

बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम एक वीडियो ट्विटर पर डाली है. इस वीडियो में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी नई जर्सी में दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो की शुरुआत सूर्यकुमार यादव से होती है और फिर ईशान किशन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शुभमन गिल और हार्दिक जैसे खिलाड़ी दिखाई दिए. इस वीडियो में विराट और रोहित नई जर्सी में नहीं दिखाई दिए.ऐसे में लोग ये कयास लगा रहे हैं कि रोहित और विराट वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी का डेब्यू

बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज दौरे के दौरान अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था. डेब्यू मैच में ही उन्होंने शानदार बड़ी शतकीय पारी खेली थी. अब यशस्वी जायसवाल को इसका फायदा पहुंचा है. आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को 11 स्थानों का फायदा पहुंचा है. अब टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

आईसीसी ने जारी की ताजा टेस्ट रैंकिंग

गौरतलब है कि आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड पर जो रूट काबिज हैं. टॉप टेन में भारत के एकलौते रोहित शर्मा काबिज हैं. 12वें स्थान पर ऋषभ पंत और 14वें स्थान पर विराट कोहली काबिज हैं. ऋषभ पंत चोट के कारण काफी महीनों से क्रिकेट की मैदान से दूर हैं.

Advertisement