एशियन गेम्स में रोहन बोपन्ना ने लहराया परचम, 43 की उम्र की जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्लीः एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने पदक की सूची में एक अंक बढ़ा लिया है। मिक्सड मेन्स टेनिस में रोहन बोपन्ना ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। रोहन और रुतराज की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में चीनी ताईपे के सुंग हाओ और एन शुओ की जोड़ी को 2-6, 6-3 ( 10- 4) हराकर जीत हासिल की। इससे पहले पुरूष जोड़ी में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की जोड़ी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

बता दें कि रोहन बोपन्ना की उम्र 42 वर्ष है। इतने वर्ष की उम्र में भी वो फिट नजर आते है। बोपन्ना शनिवार यानी आज रुतराज भोसले के साथ मिलकर मिश्रित युगल में स्पर्धा में विजेता बने। उन्होंने फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे सुंग हाओ और एन शुओ की जोड़ी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बोपन्ना और रुतराज ने मैच में धीमी शुरुआत की। जिसके चलते दोनों पहला सेट हार गए थे लेकिन दोनों ने जोड़दार वापसी करते हुए दूसरे सेट को 6-3 से अपना नाम कर लिया। जिसके बाद मैच ड्रॉ हो गया था। इसके चलते विजेता का फैसला टाई ब्रेकर से हुआ। जिसमें बोपन्ना और रुतराज ने 10- 4 से बाजी मारी।

बोपन्ना ने दूसरी बार जीता स्वर्ण

रोहन बोपन्ना दो बार एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके है। उन्होंने 2018 में दिविज शरण के साथ मिलकर पुरूष युगल में जीत हासिल की थी। 42 साल के उम्र में को बस एक नंबर साबित कर दिया है। बोपन्ना और रुतराज की जोड़ी ने चीनी ताइपे जोड़ी को चौंका दिया।

Tags

'Sports news in hindi'"Asian GamesinkhabarRohan Bopannarohan bopanna gold medalrohan bopanna rutuja bhosalerutuja bhosaleSports Hindi Newstennistennis mixed doubles
विज्ञापन