36 साल के रोजर फेडरर ने विश्व टेनिस रैंकिंग में राफेल नडाल को हटाकर नंबर एक स्थान हासिल किया और वह ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने. उन्होंने इस मामले में आंद्रे अगासी के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 33 साल की उम्र में शीर्ष पद प्राप्त किया था.
रोटरडमः रोजर फेडरर के लिए उम्र महज एक संख्या है और उन्होंने फिर से यह साबित कर दिखाया है. 36 साल के फेडरर ने रोटरडम ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में हॉलैंड के रोबिन हास को 4-6, 6-1, 6-1 से हराया और विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. उन्होंने स्पेन के अपने प्रतिद्वंदी राफेल नडाल को नंबर एक स्थान से हटाया और 36 साल 195 दिन में यह उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए.
उम्र के मामले में फेडरर ने महान खिलाड़ी आंद्रे अगासी को पीछे छोड़ा. अगासी ने 2003 में 33 साल 131 दिन की उम्र में शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी. ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह फेडरर ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था. फेडरर इससे पहले नवंबर 2012 में शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे थे. हालांकि इसके बाद फेडरर लगातार खराब फॉर्म से जूझते रहे. वह पिछले साल जनवरी में विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर थे.
लेकिन इसके बाद उन्होंने टेनिस कोर्ट में जबर्दस्त वापसी की और ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता. वह इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना खिताब बचाने में भी सफल रहे और अपना 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता. अगासी ने फेडरर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और ट्वीट किया कि फेडरर ने हमेशा टेनिस के खेल के स्तर को ऊपर ही उठाया है.
36 years 195 days…@RogerFederer continues to raise the bar in our sport. Congratulations on yet another remarkable achievement!!
— Andre Agassi (@AndreAgassi) February 16, 2018
फेडरर ने भी अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहा, ‘‘शीर्ष स्थान हासिल करना मेरे लिए हमेशा काफी मायने रखता है. यह बहुत खास उपलब्धि है और मैं बहुत खुश हूं.” फेडरर ने कहा मैंने वास्तव में नहीं सोचा था कि मैं फिर से नंबर एक पर वापसी कर सकता हूं. फेडरर ने आगे लिखा कि वह अभी फिलहाल पूरी तरह से फिट हैं और अपने टेनिस का लुत्फ उठा रहे हैं.
Apparently I'm the oldest tennis player with a #1️⃣ ranking. Somebody might have mentioned that to me already but I had a hard time hearing 👴🏻
— Roger Federer (@rogerfederer) February 16, 2018