Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Wimbledon 2019: रोजर फेडरर ने विंबलडन के सेमीफाइनल में राफेल नडाल को हराया, फाइनल में नोवाक जोकोविच से होगा मुकाबला

Wimbledon 2019: रोजर फेडरर ने विंबलडन के सेमीफाइनल में राफेल नडाल को हराया, फाइनल में नोवाक जोकोविच से होगा मुकाबला

Roger Federer vs Novak Djokovic Wimbledon Final 2019: रोजर फेडरर ने राफेल नडाल को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट 2019 के सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई हैं. रोजर फेडरर विंबलडन ग्रैंडस्लैम के फाइनल में 12वीं बार पहुंचे हैं. फाइनल में रोजर फेडरर का मुकाबला दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से होगा.

Advertisement
Roger Federer vs Novak Djokovic Wimbledon Final 2019: Roger Federer classic win over rafael Nadal, reaches Wimbledon final 2019 for the 12th time
  • July 13, 2019 1:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लंदन. रोजर फेडरर ने एक बार फिर विंबलडन 2019 के फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. 12 जुलाई को खेले गए सेमीफाइनल मैच में उन्होंने अपने चिर प्रतिद्वंदी स्पेन के राफेल नडाल को 7-6, 1-6, 6-3, 6-4 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया. ये मैच तीन घंटे 2 मिनट तक चला. स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में 12वीं बार पहुंचे हैं. फाइनल में रोजर फेडरर का मुकाबला दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से होगा. सर्बिया के जोकोविच छठी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है.

राफेल नडाल और रोजर फेडरर के बीच विंबलडन 2019 सेमीफाइनल मैच लंदन के सेंटर कोर्ट ऑफ ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रॉक क्लब में खेला गया हैं. रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बीच 40वां मुकाबला था, जिसे रोजर फेडरर जीत गए हैं.

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में स्पेन के रॉबर्ट बॉतिस्ता अगुट को को हराकर छठी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं. रविवार 14 जुलाई को रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के बीच फाइनल मैच होगा. रोजर फेडरर अब तक 8 बार विंबलडन टूर्नामेंट जीच चुके हैं. जबिक तीन बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है. रोजर फेडरर 20 ग्रैंडस्लैम सिंगल्स खिताब जीत चुके हैं. वह सबसे ज्यादा सिंगल्स पुरुष ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. राफेल नडाल 18 ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं. नोवाक जोकोविच ने 15 ग्रैंडस्लैम अपने नाम किए हैं.

नोवाक जोकोविक इससे पहले पांच 2011, 2013, 2014, 2015 और 2018 में फाइनल खेल चुके हैं. नोवाक जोकोविच केवल 2013 के फाइनल में हार गए थे. 2013 के बाद से उन्हें फाइनल में कोई हरा नहीं पाया हैं.

Federer vs Nadal Wimbledon 2019 Semi Final live Online Streaming When N Where To Watch: रोजर फेडरर बनाम राफेल नडाल विंबलडन सेमीफाइनल मुकाबला आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement