Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Roger Federer 100 Career Singles: रोजर फेडरर ने दुबई चैम्पियनशिप जीतकर रचा इतिहास, जीता टेनिस करियर का 100वां खिताब

Roger Federer 100 Career Singles: रोजर फेडरर ने दुबई चैम्पियनशिप जीतकर रचा इतिहास, जीता टेनिस करियर का 100वां खिताब

Roger Federer 100 Career Singles: स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने दुबई चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. दुबई चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के साथ ही वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने टेनिस करियर में 100 सिंग्लस खिताब जीते हैं. उनसे पहले जिमी कॉर्नस ने अपने करियर में 109 सिंगल्स खिताब जीते थे.

Advertisement
Roger Federer 100 Career Singles
  • March 3, 2019 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

दुबई. स्विटजरलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने शनिवार ( 2 मार्च) दुबई में इतिहास रच दिया. रोजर फेडरर दुबई चैम्पियनशिप जीतने साथ ही अपने करियर में 100वां एकल खिताब जीतने का करिश्मा किया. जिमी कॉनर्स के बाद रोजर फेडरर दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने टेनिस करिया में 100 सिंगल्स खिताब जीते हैं. दुबई चैम्पियनशिप में रोजरर फेडरर ने यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास को 6-4, 6-4 से हराकर ये मुकाम हासिल किया. जिमी कॉर्नस ने अपने टेनिस करियर में 109 सिंग्लस खिताब जीते थे.

दुबई चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के बाद रोजर फेडरर ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं, दुबई में मेरा ये आठवां खिताब है और मैं यहां करिया का 100वां एकल खिताब जीतने का मेरा शानदार अनुभव रहा.रोजर फेडरर ने अपने टेनिस करियर में 20 ग्रैंड स्लैम, 6 एटीपी फाइनल्स, 27 एटीपी मास्टर्स, 24 एटीपी, 23 एटीपी खिताब जीते हैं.

जहां तक टेनिस करियर में सबसे ज्यादा सिंगल्स जीतने की बात है तो ये रिकॉर्ड टेनिस सम्राज्ञी मार्टना नवरातिलोवा के नाम है. मार्टिना नवरातिलोवा ने अपने टेनिस करियर में 167 एकल खिताब जीते थे.

रोजर फेडरर ने सेमीफाइनल में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को मात देकर फाइनल में पहुंचे थे. सेमीफाइनल में फेडरर ने बोर्ना कोरिक को 6-2,6-2 से हराया था. वहीं दूसरी तरफ स्टेफानोस सिटसिपास ने सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस के टेनिस स्टार गेल मोनफिल्स को 4-6, 7-6, 7-6 से हराकर फाइनल में पहुंचे थे.

ये वही स्टेफानोस सिटसिपास थे जिन्होंने नेक्स्टेजन फाइनल के मुकाबले में रोजर फेडरर को पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-7, 7-6, 7-6 से हराकर टेनिस जगत में सनसनी फैला दी थी.

India vs Australia 1st ODI: महेंद्र सिंह धोनी के छक्कों के रिकॉर्ड की बदौलत पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात

Chris Gayle Records: क्रिस गेल ने पांचवे वनडे में लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, इंग्लैंड को दी 7 विकेट से शिकस्त

Tags

Advertisement