नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। इससे पहले इस पद की जिम्मेदारी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के कंधों पर थी। वर्ल्ड कप विजेता टीम के हैं सदस्य बीसीसीआई यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नया अध्यक्ष पूर्व क्रिकेट रोजर बिन्नी को बनाया गया है। […]
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। इससे पहले इस पद की जिम्मेदारी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के कंधों पर थी।
बीसीसीआई यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नया अध्यक्ष पूर्व क्रिकेट रोजर बिन्नी को बनाया गया है। इऩसे पहले इस पद पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली काबिज थे। बता दें कि रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष पद पर काबिज होने वाले पहले वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर हैं। वहीं 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे।
रोजर बिन्नी का क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा। वो अपने घरेलू क्रिकेट करियर में गोवा और कर्नाटक का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 27 टेस्ट, 72 वनडे इंटरनेशल मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 47 विकेट और वनडे में 77 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में पांच अर्धशतकों की मदद से कुल 830 रन बनाए हैं। बता दें कि रोजर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 शतक और 33 अर्धशतक की मदद से कुल 6,579 रन बनाए हैं।