September 19, 2024
  • होम
  • चोट लगने के कारण ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा मैदान, बीच मैच से जाना पड़ा बाहर

चोट लगने के कारण ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा मैदान, बीच मैच से जाना पड़ा बाहर

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : September 12, 2024, 1:46 pm IST

नई दिल्ली: दलीप ट्रॉफी 2024 के एक मैच के दौरान रुतुराज गायकवाड़ घायल हो गए। वह मैच के बीच में ही मैदान छोड़कर चले गए. अनंतपुर में इंडिया बी और इंडिया सी के बीच मैच खेला जा रहा है. गायकवाड़ इंडिया सी टीम के कप्तान हैं. वह पहली पारी में टीम के लिए ओपनिंग करने आए थे. लेकिन महज 2 गेंद खेलने के बाद वह चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गए. गायकवाड़ की चोट से टीम की टेंशन बढ़ सकती है.

 

गेंदबाजी करने का सोचा

 

दरअसल, इंडिया बी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान इंडिया सी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन ओपनिंग करने आए. गायकवाड़ ने 2 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया. 4 रन बनाए और चोट के कारण बाहर हो गए. स्पोर्टस्टार की एक खबर के मुताबिक गायकवाड़ ने हील टर्न ले लिया है.

 

काफी दर्द हो रहा है

 

इससे उन्हें काफी दर्द हो रहा है. गायकवाड़ सिंगल लेने के लिए दौड़े तभी उनके पैर में मोच आ गई. हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया सी ने पिछले मैच में इंडिया डी को 4 विकेट से हराया था. गायकवाड़ इस मैच की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके. वह महज 5 रन बनाकर आउट हो गए.

 

8 चौके लगाए थे

 

दूसरी पारी में 46 रन बने. वहीं ऋतुराज ने 48 गेंदों में 46 रन बनाए थे. उन्होंने 8 चौके लगाए थे. अगर इंडिया सी और इंडिया बी के बीच मैच की बात करें तो गायकवाड़ की टीम फिलहाल पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. खबर लिखे जाने तक इंडिया सी ने 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं.

 

67 गेंदों का सामना किया

 

टीम के लिए साई सुदर्शन ने 43 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 75 गेंदों का सामना किया और 8 चौके लगाए. वहीं रजत पाटीदार ने 40 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 67 गेंदों का सामना किया और 8 चौके लगाए. हालांकि ईशान किशन 32 रन और बाबा इंद्रजीत 17 रन बनाकर खेल रहे थे.

 

ये भी पढ़ें: 7 छक्के मारकर पोलार्ड ने मचाया धूम, केकेआर को दिलाी जीत, 188 रनों का था लक्ष्य

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन