नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन का स्कोर खड़ा किया। इकाना स्टेडियम की पिच को आमतौर पर हाई-स्कोरिंग माना जाता है, लेकिन इस बार पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने लखनऊ के बल्लेबाजों पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन कप्तानी की और गेंदबाजों का सही तरीके से इस्तेमाल किया, जिससे लखनऊ के बल्लेबाज कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए।
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, और यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। लखनऊ के शुरुआती बल्लेबाज सस्ते में ही पवेलियन लौट गए, और स्कोरबोर्ड पर महज 35 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। इस झटके के बाद निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने मिलकर 54 रनों की अहम साझेदारी की, लेकिन इसके बावजूद टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। पूरन ने 30 गेंदों में 44 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होने के बाद लखनऊ की रनगति फिर धीमी हो गई।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का खराब फॉर्म जारी रहा। इस सीजन में अब तक उनका बल्ला खामोश ही नजर आया है। पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी वह केवल 15 रन ही बना सके थे। इस मैच में भी उनकी बल्लेबाजी फीकी रही, और वह महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड मिलर भी कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 19 रन बनाकर चलते बने।
पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट लिए। इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन ने इस मैच में पंजाब के लिए डेब्यू किया और एक विकेट चटकाया। ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसेन और युजवेंद्र चहल ने भी अपनी सटीक गेंदबाजी से एक-एक विकेट झटका। इस दमदार गेंदबाजी के चलते पंजाब जीत की ओर बढ़ रही है और लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर है।