September 8, 2024
  • होम
  • ऋषभ पंत की इस दिन से होगी मैदान पर वापसी, BCCI ने किया खुलासा

ऋषभ पंत की इस दिन से होगी मैदान पर वापसी, BCCI ने किया खुलासा

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : March 12, 2024, 1:27 pm IST

नई दिल्ली। ऋषभ पंत को दिसंबर 2022 में एक सड़क हादसे में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद वो काफी समय से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। उस जानलेवा चोट की वजह से उनके करियर को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे थे। लेकिन कुछ हफ्तों पहले खबर आई कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। पिछले दिनों उनकी मैदान पर वापसी को लेकर एक बार फिर संशय की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब बीसीसीआई ने उनकी फिटनेस को लेकर खुलासा किया है।

ऋषभ पंत को BCCI ने फिट घोषित किया

ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए एक्स पर लिखा गया कि ऋषभ पंत 30 दिसंबर, 2022 को कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे, जिसमें उनकी जान भी जा सकती थी। अब 14 माह की रिहैब और रिकवरी प्रक्रिया के बाद विकेट-कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल 2024 के फिट घोषित किया जा रहा है।

 

बता दें कि पंत को इसी चोट की वजह से 2023 के आईपीएल सीजन को मिस करना पड़ा था, लेकिन उनके फैंस लगभग डेढ़ साल बाद उनको एक बार फिर मैदान पर खेलते हुए देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें- 

T20 World Cup 2024 में विराट कोहली को नहीं मिलेगी टीम में जगह! जानें कारण

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन