नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर से सबके नजर में आ गए हैं, उन्होंने मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऐसा तूफानी पारी खेली जिसने मैच का नक्शा बदल दिया. उन्होंने खेल की शुरुआत लगातार तीन चौके लगाकर की और वो भी उस गेंदबाज को जिसने पिछले दौरे पर भारत के खिलाफ इसी मैदान पर एक पारी में 10 विकेट लिए थे.
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान ने पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की बेहतर गेंदबाजी के सामने पहली पारी महज 235 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 86 रन पर 4 विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. वहीं ऋषभ पंत ने दूसरे दिन आए और धमाकेदार बल्लेबाजी की जिससे पूरी मैच पलट गया.
चार विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी और सबको लगा ऐसा लग रहा था कि पहले दो टेस्ट मैच जैसा ही बूरा हाल होने वाला है. ऋषभ पंत ने दूसरे दिन आए और पहली तीन गेंद पर चौका लगाया और बता दिया कि अब मैच का पारी पलट गया है. एजाज पटेल जिसने मुंबई में एक पारी में भारत के खिलाफ 10 विकेट लिए थे उनकी पहली तीन गेंद पर चौका लगाया. इसके बाद पंत ने दो छक्के भी लगाए. उन्होंने 36 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्के लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने ईश सोढ़ी की बॉल पर lbw हुए.
ये भी पढ़ेंः-
भूकंप के झटकों से कांपा झारखंड,करीब 5 सेकंड तक कई जिलों में डोली धरती
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…