Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 10 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को ऋषभ पंत ने सिखाया सबक, लगाई चौकों की हैट्रिक

10 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को ऋषभ पंत ने सिखाया सबक, लगाई चौकों की हैट्रिक

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर से सबके नजर में आ गए हैं, उन्होंने मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऐसा तूफानी पारी खेली जिसने मैच का नक्शा बदल दिया.

Advertisement
Rishabh Pant
  • November 2, 2024 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर से सबके नजर में आ गए हैं, उन्होंने मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऐसा तूफानी पारी खेली जिसने मैच का नक्शा बदल दिया. उन्होंने खेल की शुरुआत लगातार तीन चौके लगाकर की और वो भी उस गेंदबाज को जिसने पिछले दौरे पर भारत के खिलाफ इसी मैदान पर एक पारी में 10 विकेट लिए थे.

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान ने पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की बेहतर गेंदबाजी के सामने पहली पारी महज 235 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 86 रन पर 4 विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. वहीं ऋषभ पंत ने दूसरे दिन आए और धमाकेदार बल्लेबाजी की जिससे पूरी मैच पलट गया.

ऋषभ पंत ने पलटा मैच

चार विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी और सबको लगा ऐसा लग रहा था कि पहले दो टेस्ट मैच जैसा ही बूरा हाल होने वाला है. ऋषभ पंत ने दूसरे दिन आए और पहली तीन गेंद पर चौका लगाया और बता दिया कि अब मैच का पारी पलट गया है. एजाज पटेल जिसने मुंबई में एक पारी में भारत के खिलाफ 10 विकेट लिए थे उनकी पहली तीन गेंद पर चौका लगाया. इसके बाद पंत ने दो छक्के भी लगाए. उन्होंने 36 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्के लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने ईश सोढ़ी की बॉल पर lbw हुए.

ये भी पढ़ेंः-

भूकंप के झटकों से कांपा झारखंड,करीब 5 सेकंड तक कई जिलों में डोली धरती

Advertisement