विशाखापट्टनम. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. भारत ने अपनी पारी में 7 विकेट पर 126 रन बनाए. पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज लय में नहीं दिखे एक के बाद एक आउट होते रहे. इस दौरान टीम इंडिया के उभरते क्रिकेटर ऋषभ पंत गलतफहमी में आकर शर्मनाक तरीके से आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए. लेकिन वह इस अवसर का फायदा नहीं उठा पाए. दरअसल 10वें ओवर ऑस्ट्रेलिया की ओर से डी आर्सी शॉर्ट फेंक रहे थे. ओवर की अंतिम गेंद को प्वाइंट की तरफ खेला. शॉर्ट खेलने के साथ ही ऋषभ पंत रन लेने के लिए दौड़ पड़े. इस दौरान प्वाइंट पर फील्डर ने गेंद को फील्ड कर लिया. दूसरी तरफ केएल राहुल ने फील्डर को गेंद फील्ड करते देख लिया और वह रन लेने के लिए नहीं दौड़े. जेसन बेहेरनडॉफ ने गेंद को विकेटकीपर पीटर हैंड्सकॉम्ब की तरफ थ्रो किया. हैंड्सकॉम्ब ने आनन-फानन गिल्लियां बिखेर दीं. इस तरह से रन आउट देखकर ऋषभ पंत अपने आप में काफी खफा नजर आए.
भारतीय बल्लेबाज नाथल कुल्टर नाइल के आगे खुलकर नहीं खेल पाए. नाथन कुल्टर नाइल ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 127 रनों की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत ठीक नहीं हुई. भारत ने कंगारू टीम के 5 रन पर 2 विकेट झटक लिए. लेकिन इसके बाद ग्लैन मैक्सवेल और डी आर्सी शॉर्ट ने पारी संभाला.
Cricket Stories: एडमंड बार्टन ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री जो क्रिकेट अंपायर भी थे
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…