लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे,ऋषभ पंत ने दमदार बैटिंग करते हुए अपने फैंस को खुशी के पल दिए है । आपको बता दें
नई दिल्ली: लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे,ऋषभ पंत ने दमदार बैटिंग करते हुए अपने फैंस को खुशी के पल दिए है । आपको बता दें कि 30 दिसंबर साल 2022 को ऋषभ पंत का एक बड़ा कार हादसा होगया था, उसके बाद उनको बहुत सारी इजंरी का सामना करना पड़ा था। जिसके कारण उन्हें साल भर के अतिरिक्त समय क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। ऋषभ पंत बताते है कि,इस हादसे के बाद उन्हें दूसरी जिदंगी मिली है। उन्होंने बताया इस एक्सीडेंट के बाद वो कई महीने तक अपने आप सही से चल भी नहीं पा रहे थे ।
साल भर से ज्यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद पंत क्रिकेट में अपनी वापसी आइपीएल के दौरान करते है। अपने पहले मैच में पंजाब के खिलाफ खेलते हुए पंत ने 18 रन बनाए थे। IPL 2024 में बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए पंत ने दिल्ली कैप्टिलस के लिए 13 मैचेस में 446 रन बनाए है। उसके बाद उन्हें वापस इंडियन टीम से बुलावा आता है, इसके बाद पंत को आइपीएल परफॉर्मेंस के आधार पर टी-20 विश्व कप के स्कॉड में शामिल किया गया था। वहां भी ऋषभ पंत ने 5 मैचो में 171 रन बनाकर भारत को टी-20 विश्व कप जिताने में अहम भुमिका निभाई थी।
एक लंबे ब्रेक के बाद ऋषभ पंत ने टेस्ट टीम में वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगा कर साबित कर दिया की रास्ता कितना भी कठिन हो,मन में जिद्द हो तो वापसी का अजांम अच्छा ही होगा। ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले इंनिग में 39 रन बनाए । वहीं दूसरी इंनिग में कमाल की शतकीय पारी खेलते हुए 109 रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में अहम योगदान दिया ।
ये भी पढ़ें: गिल और पंत की शानदार वापसी, दोनों ने खेली शानदार शतकीय पारी
ये भी पढ़ें: IND Vs/ BAN Test Match : तीसरे दिन के अंत तक, भारतीय टीम जीत के और करीब…