नई दिल्ली. मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई को 137 रनों से मात देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. रविवार को पांचवे दिन जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बल्लेबाजी करने उतरे तो जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा ने उन्हें सस्ते में आउट कर दिया. लेकिन इस मैच में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. वह एक सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में खेले गए 3 मैचों में पंत 20 कैच लपक चुके हैं.
पंत ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर नरेन तम्हाने के साल 1954-55 में पांच मैचों में 19 कैच के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. भारत की ओर से एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच लपकने का कारनामा भी पंत के नाम ही है. उन्होंने एडिलेड टेस्ट में 11 कैच पकड़े थे. इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड के जैक रसेल और पूर्व द. अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी. साल 1995 में रसेल और डिविलियर्स ने 2013 में एक मैच में 11 कैच पकड़े थे.
वहीं एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लपकने के में पंत ने महेंद्र सिंह धोनी और रिद्धिमान साहा को पछाड़ा था. धोनी और साहा ने विकेट के पीछे 9-9 शिकार किए थे.
गौरतलब है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत भारत की 150वीं टेस्ट जीत है. यह मुकाम पाने वाला भारत पांचवा देश है. ऑस्ट्रेलिया की बखिया उधेड़ने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया है. कंगारूओं के खिलाफ सबसे ज्यादा नौ विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय पेसर बन गए हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज कपिल देव को पछाड़ा.
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…