नई दिल्ली: ऋषभ पंत ने आखिरकार अपना वादा निभाया और वह अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे. एक्सीडेंट के बाद ये पहली बार है जब बाएं हाथ के आक्रामक क्रिकेटर मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे हैं. जो वीडियो सामने आया है उसमें ऋषभ पंत बैसाखियों के सहारे बड़ी मुश्किल से कार से उतरते दिखाई दे रहे हैं. उन्हें गाड़ी से बाहर आने के लिए भी सहारे की जरूरत पड़ रही है.
गौरतलब है कि 30 दिसंबर को ऋषभ पंत का भयानक एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थीं. दिल्ली-देहरादून हाइवे पर उनकी कर पलट गई थी. गनीमत ये रही कि उनकी जान बच गई फिलहाल वह धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं और खेल की दुनिया से दूर हैं. हालांकि ऋषभ खुद को अपनी टीम से दूर नहीं रख पाए और वह खुद लंबे अरसे बाद अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचे. बता दें, ऋषभ पंत के घायल होने से दिल्ली कैपिटल्स और टीम इंडिया को काफी नुकसान उठाना पड़ा है जहां दिल्ली कैपिटल्स ने तो अपना कप्तान ही खो दिया है.
इस दौरान ऋषभ पंत के फैंस भी उन्हें स्टेडियम में देखने के बाद भावुक हो गए. अभी ऋषभ पंत के फैंस उनके वापस लौटने की दुआ भी कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने पंत के आने से पहले भी उनके लिए खास वीडियो बनाया. इस वीडियो में खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत की रिकवरी पर ख़ुशी जताई है. अक्षर पटेल ने वीडियो में कहा है कि वह ऋषभ पंत के साथ दुबारा खेलना चाहते हैं.
गौरतलब है कि ऋषभ पंत का 30 दिसंबर, 2022 के तड़के दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एक भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था. इस दौरान उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थीं. इस समय पंत रिकवरी मोड में हैं और लगातार उनकी हालत सुधर रही है. पहली बार उन्होंने एक समाचार एजेंसी से अपने भयावह अनुभव को साझा किया था और कहा था कि वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. इस समय उनकी रिकवरी अच्छी चल रही है और उन्हें उम्मीद है कि वह मेडिकल टीम के स्पोर्ट से जल्द ठीक हो जाएंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…