Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Rishabh Pant Century: ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर

Rishabh Pant Century: ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर

Rishabh Pant Century: टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में कमाल की बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. ये उनके करियर का दूसरा टेस्ट शतक है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इस दौरान उनके आगे ऑस्ट्रेलिया के बॉलर पानी भरते नजर आए.

Advertisement
Rishabh Pant Century: Indian cricket Team wicketkeeper batsman Rishabh Pant hits his maiden century against Australia during Sydney test
  • January 4, 2019 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है. ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा टेस्ट शतक है. इससे पहले ऋषभ पंत ने साल 2018 में इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में शतक लगाया था. इस शतक के साथ ही ऋषभ पंत के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. पंत ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

टेस्ट मैच के दूसरे दिन हनुमा विहारी के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए. पंत ने शुरू से ही आक्रामक रुख अख्तियार रखा. उन्होंने कंगारू गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया. चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद उन्होंने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को नहीं बक्शा. ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 137 गेंदों पर शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 8 चौके जड़े. बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जैसे ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शतक पूरा किया तो उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

 

इस शतकीय पारी के चलते ऋषभ पंत ने एशिया के बाहर विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट मैचों में शतक लगाने के मामले में मोइन खान और मुश्फिकुर रहीम की बराबरी कर ली है. इन तीनों एशियाई बल्लेबाजों ने एशिया के बाहर 2-2 टेस्ट शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की धरती पर शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर हैं. इससे पहले साल 1984 में वेस्टइंडीज को जैफ डुजोन ने मैनचेस्टर और पर्थ में शतक लगाए थे. 

Rishabh Pant Tim Paine Kids Babysitter: भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत बने आया, संभाल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बच्चे

Rishabh Pant Record: एक सीरीज में सबसे ज्यादा 20 कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ऋषभ पंत, तोड़ा 64 साल पुराना रिकॉर्ड

Tags

Advertisement