एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल से सामने आई ऋषभ पंत की फैमिली फोटो

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट मामले में अब एक बड़ा अपडेट मिला है। यह अपडेट खुद पंत ने ही दिया है। पहले आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को एक हादसे का शिकार हो गए थे। पंत अपनी मर्सिडीज से सफर कर रहे थे, जो रुड़की में नारसन सीमा पर हम्मादपुर झाल के पास एक रेलिंग से टकरा गई और दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद आलम ऐसा था कि ऋषभ पंत की गाड़ी में आग लग गई। इस दौरान पंत के सिर और पैर में ज्यादा चोट आई थी। हालांकि उनके सिर और रीढ़ की एमआरआई रिपोर्ट नॉर्मल आई है। अब क्रिकेटर की फैमिली फोटो सुर्खियां बटोर रही है।

सामने आई फोटो

इस हादसे के बाद पूरा देश ऋषभ पंत के ठीक होने के लिए दुआ कर रहा है। इसी बीच आज शाम देहरादून के मैक्स अस्पताल से जो तस्वीरें सामने आई है, वो फैंस को राहत देने वाली है। दरअसल खानपुर से विधायक और ऋषभ के पारिवारिक मित्र उमेश शर्मा जब ऋषभ पंत का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस फोटो में ऋषभ पंत के पुरे परिवार (मां सरोज और बहन साक्षी) के अलावा क्रिकेटर नीतीश राणा भी नजर आए। इस तस्वीर को देखकर लगता है कि ऋषभ पंत की हालत में सुधार हैं, जिसके चलते उनके परिवारवाले भी खुश हैं।

ऐसे हुआ एक्सीडेंट

श्याम शर्मा जब हाल-चाल जानने के लिए ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे थे, तो उन्होंने हादसे के बारे में क्रिकेटर से पूछा? इस पर पंत ने खुलासा करते हुए कहा कि गड्ढा सामने होने की वजह से ये हादसा हुआ। उसको बचाने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई।

दरअसल, श्याम शर्मा से पूछा गया कि पंत ने हादसे का क्या कारण बताया है ? इस पर डीडीसीए के डायरेक्टर ने एजेंसी को बताया, ‘रात का टाइम था… वो कुछ गड्ढा आ गया था, उसको बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ।’

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

cricketer rishabh pantcricketer rishabh pant accidentcricketer rishabh pant car accidentcricketer rishabh pant newsrishabh pantrishabh pant accidentrishabh pant accident newsrishabh pant accident todayrishabh pant battingrishabh pant car accident
विज्ञापन