नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में World Cup2023 के बाद से उथल पुथल मची हुई है. हर दिन पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी कोई न कोई बात या चौंकाने वाली खबर आ ही जाती है. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेट डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम चयन पर जमकर निशाना साधा और घरेलू प्रतिभाओं को मान्यता न देने के लिए चयन समिति पर तंज किया.
बता दें मंगलवार, 9 अप्रैल को न्यूजीलैंड के खिलाफ घोषित हुई टी20 (Pakistan T20 Team) टीम में मोहम्मद आमिर को दोबारा सेलेक्ट किए जाने के बाद पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद हाफिज ने पीसीबी को लताड़ लगाई है. दरअसल 5 मैचों की टी20 सीरीज, 18 अप्रैल से शुरू होने वाली है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तान टीम के पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद हाफिज ने पीबीसी की आलोचना की. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा
‘पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट को श्रद्धांजलि’. दरअसल यह पोस्ट हाफिज ने टीम की घोषणा के बाद किया. उन्होंने मोहम्मद आमिर की वापसी की जमकर आलोचना की.
हाल ही में स्पॉट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध झेल चुके मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस ले लिया था. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जाहिर किया. इसके बाद मंलवार, 9 अप्रैल को घोषित हुए टीम में आमिर के साथ-साथ स्पिनर इमाद वसीम को भी जगह दी गई है.
बता दें कि आमिर, जिन्हें स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दोषी ठहराया गया था और इंग्लैंड में कुछ समय के लिए जेल भी जाना पड़ा था, ने साल 2020 में आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था. उन्होंने पूर्व कोच मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस के साथ मतभेदों के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…