नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंव दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोटिंग ने दुनिया के पांच महान टी-20 खिलड़ियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में टीम इंडिया के दो दिग्गज प्लेयर को जगह मिली है। हांलाकि भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में शामिल नहीं हैं। […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंव दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोटिंग ने दुनिया के पांच महान टी-20 खिलड़ियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में टीम इंडिया के दो दिग्गज प्लेयर को जगह मिली है। हांलाकि भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में शामिल नहीं हैं।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रोहित शर्मा ने रिकी पोंटिंग ने ऐसे पांच महान टी-20 क्रिकेटरों की लिस्ट जारी की है जो इस समय वर्तमान में खेल रहे हैं। इसका मतलब वो अब भी क्रिकेट में सक्रीय हैं रिटायर्ड नहीं हुए हैं। पोंटिंग ने इस सूची में दो भारतीय प्लेयरों को रखा है और तीन विदेशी खिलाड़ियो को रखा है। भारतीय प्ल्यरों में से बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है।
टी-20 के बेस्ट क्रिकेटरों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के अलावा तीन विदेशी खिलाड़ियों को रखा गया है। इनमें पड़ोसी देश पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, इंग्लैंड टीम के सफेद गेंद के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज जोस बटलर और अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पीनर राशिद खान शामिल हैं।
बता दें कि टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया और जबकि 4 एशियाई प्लेयरों को चुना गया है। इसमें में ज्यादातर खिलाड़ी इस समय एशिया कप-2022 खेल रहे हैं, भारत के हार्दिक पांड्या, पाकिस्तान के बाबर आजम और अफगानिस्तान के राशिद खान तीनों ही इस टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में हैं। जबकि अनुभवी बॉलर जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
Virat Kohli: ‘कोहली नाम बताए किससे की थी फोन की उम्मीद’- सुनील गावस्कर