IND vs AUS: रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, सभी हैं हैरान

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है, जिसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। अब इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया ये बयान

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने कहा कि, ‘ जहां तक विराट की बात है, ऐसा लग रहा है कि वो इस समय खराब फॉर्म में चल रहे हैं और वो रन नहीं बना रहे हैं। हमलोग उनसे रन की अपेक्षा करते हैं, वह यथार्थवादी भी है। बैट्समैन को खुद पता होता है कि उसका फॉर्म खराब है और बल्ले से रन नहीं निकल रहा है। किसी और को यह बताने की जरूरत नहीं होती कि आपका फॉर्म खराब चल रहा है। विराट को लेकर मै चिंतित नहीं हूं, क्योंकि सबको पता है कि विराट कोहली जल्द ही फॉर्म में वापस लौटेंगे। ‘

भारतीय टीम ने बनाई 2-1 की बढ़त

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का शुरुआती दो मुकाबला हारने के बाद सीरीज में वापसी की है। हालांकि भारत अभी भी श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनाए हुआ है। ऐसे में अगर टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच जीत जाती है तो कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के सपोर्ट में बयान देकर सभी को हैरान कर दिया है।

टीम इंडिया बनाएगी वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के पास अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टीम इंडिया ने अब तक लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीती है। ऐसे में अगर भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भी अपने नाम कर लेता है, तो टीम इस रिकॉर्ड को और भी मजबूत कर लेगी।

Tags

ind vs ausind vs aus 2nd test 2023 highlightsIND vs AUS 3rd Testind vs aus highlightsind vs aus live match todayind vs aus t20 highlightsind vs aus t20 highlights 2022ind vs aus test highlightsind vs aus test highlights 2023ind vs aus warm up matches 2022
विज्ञापन