नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है, जिसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। अब इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है, जिसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। अब इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने कहा कि, ‘ जहां तक विराट की बात है, ऐसा लग रहा है कि वो इस समय खराब फॉर्म में चल रहे हैं और वो रन नहीं बना रहे हैं। हमलोग उनसे रन की अपेक्षा करते हैं, वह यथार्थवादी भी है। बैट्समैन को खुद पता होता है कि उसका फॉर्म खराब है और बल्ले से रन नहीं निकल रहा है। किसी और को यह बताने की जरूरत नहीं होती कि आपका फॉर्म खराब चल रहा है। विराट को लेकर मै चिंतित नहीं हूं, क्योंकि सबको पता है कि विराट कोहली जल्द ही फॉर्म में वापस लौटेंगे। ‘
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का शुरुआती दो मुकाबला हारने के बाद सीरीज में वापसी की है। हालांकि भारत अभी भी श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनाए हुआ है। ऐसे में अगर टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच जीत जाती है तो कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के सपोर्ट में बयान देकर सभी को हैरान कर दिया है।
बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के पास अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टीम इंडिया ने अब तक लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीती है। ऐसे में अगर भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भी अपने नाम कर लेता है, तो टीम इस रिकॉर्ड को और भी मजबूत कर लेगी।