नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नाम फाइनल हो चुका है। इस महत्वपूर्ण दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचो की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर ऋचा घोष की टीम में वापसी हुई है। बता दें […]
नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नाम फाइनल हो चुका है। इस महत्वपूर्ण दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचो की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर ऋचा घोष की टीम में वापसी हुई है। बता दें कि हाल में बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में इस महिला खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई थी, जिसपर उन्होंने सवाल उठाए थे।
बीसीसीआई ने इग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। यहां पर भारतीय टीम को तीन मैचों की टी-20 सीरीज और टी-20 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। बता दें कि टी-20 टीम में ऋचा घोष की वापसी हुई है। उन्होंने हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर सवाल उठाए गए थे। ऋचा घोष जगह चुनी गई तानिया भाटिया ने इंग्लैंड टूर के लिए टी-20 और वनडे दोनों टीमों में जगह बनाई है। ऋचा को जहां भारत के टी-20 टीम में जगह मिली है वही यास्तिका भाटिया टीम इंडिया के वनडे फार्मेट में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रही हैं।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), के.पी. नवगीर सबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
IND vs ENG: क्रिकेट करियर से संन्यास ले सकती हैं झूलन गोस्वामी, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में हुआ चयन
IND vs ENG: इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, झूलन गोस्वामी की प्लेइंग-11 में वापसी!