• होम
  • खेल
  • SRH का नया कीर्तिमान! RCB का 12 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर, IPL में बना बाउंड्री लगाने का नया इतिहास

SRH का नया कीर्तिमान! RCB का 12 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर, IPL में बना बाउंड्री लगाने का नया इतिहास

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के 18वें सीजन में अपना आगाज बेहतरीन 44 रनों की जीत के साथ किया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल में 12 साल पुराने एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है

SRH
inkhbar News
  • March 23, 2025 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के नए सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई, जहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। इस मैच में SRH के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का नया रिकॉर्ड बना दिया। साथ ही, पावरप्ले में सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

SRH ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 286 रन बनाए। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर SRH ने यह मुकाबला 44 रनों से जीत लिया।

एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री का नया रिकॉर्ड

इस मैच में SRH के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और कुल 46 बाउंड्री लगाईं, जो कि आईपीएल के किसी भी मुकाबले की एक पारी में अब तक की सबसे ज्यादा बाउंड्री हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड एक दशक से अधिक समय तक एक अन्य टीम के नाम था, जिसने 2013 में एक मुकाबले में 42 बाउंड्री लगाई थीं।

आईपीएल इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीमें:

1. सनराइजर्स हैदराबाद – 46 बाउंड्री (2025)

2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 42 बाउंड्री (2013)

3. लखनऊ सुपर जाएंट्स – 41 बाउंड्री (2023)

4. सनराइजर्स हैदराबाद – 41 बाउंड्री (2024)

 

पावरप्ले में SRH ने सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड बनाया

सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाए और इस दौरान कुल 15 चौके जड़ दिए। यह आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम द्वारा पावरप्ले में लगाए गए सबसे ज्यादा चौके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2022 में 14 चौकों के साथ एक अन्य टीम के नाम था।

पावरप्ले में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली टीमें:

1. सनराइजर्स हैदराबाद – 15 चौके (2025)

2. दिल्ली कैपिटल्स – 14 चौके (2022)

3. सनराइजर्स हैदराबाद – 13 चौके (2024)

4. चेन्नई सुपर किंग्स – 13 चौके (2015)

Read Also: ईशान किशन के तूफान में उड़ा राजस्थान, मुकाबले को 44 रनों से अपने नाम किया, सनराइजर्स हैदराबाद का जीत से आगाज

Tags

IPL 2025