नई दिल्ली. मणिपुर के 18 वर्षीय गेंदबाज रेक्स सिंह ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. रेक्स सिंह एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के बॉलर हैं. उन्होंने अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी में मणिपुर की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ये यादगार प्रदर्शन किया. रेक्स सिंह ने 9.5 ओवर की बॉलिंग में 6 मेडन रखते हुए 11 रन देकर 10 विकेट लिए. उनके इस बॉलिंग स्पेल का एक वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
रेक्स सिंह ने अपनी कातिलाना बॉलिंग के दौरान अरुणाचल प्रदेश के 5 बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया वहीं 2 खिलाड़ियों को एलबीडब्ल्यू आउट किया. जबकि 3 बल्लेबाजों को कैच आउट हुए. इस मैच में रेक्स सिंह की खतरनाक बॉलिंग के चलते अरुणाचल प्रदेश की टीम अपनी दूसरी पारी में महज 36 र ही बना सकी. मणिपुर की टीम को मैच जीतने के लिए 53 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने बिना विकेट खोए बना लिए. अरुणाचल प्रदेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 138 रन बनाए थे. जिसमें रेक्स सिंह ने 5 विकेट लिए थे जाहिर है मणिपुर की पहली पारी 122 रनों पर सिमट गई थी.
रेक्स सिंह भारत के ऐसे तीसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए हैं. भारत की तरफ से सबसे पहले अनिल कुंबले ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे. अनिल कुंबले ने 20 साल पहले 4 फरवरी 1999 को ये ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था. ये संयोग ही है कि करीब 1 महीने पहले पुदुचेरी के 15 वर्षीय बॉलर सिदक सिंह ने अंडर 23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के एक मैच में मणिपुर के खिलाफ सभी 10 खिलाड़ियों को आउट किया था. तब सिदक सिंह ने 17.5 ओवर में 31 रन देकर 10 विकेट हासिल किए. जहां तक टेस्ट क्रिेकेट में सबसे पहले 10 विकेट लेने की बात की जाए तो ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के जिम लेकर के नाम है. जिम लेकर ने ये करिश्मा 26 जुलाई 1956 को मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. जिम लेकर ने उस मैच में 51.1 ओवर में 23 मेडल रखते हुए 53 रन देकर 10 विकेट लिए थे.
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…